उबरना और उभरना में अंतर -

उबरना और उभरना में अंतर क्या होता है


हिंदी में उबरना और उभरना दोनों स्वतंत्र क्रियाएँ हैं। उबरना to rise above, to lift up किसी संकट या समस्या से मुक्त होना, up छुटकारा पाना, मुक्ति पाना, निजात पाना, बाकी बचना, शेष रहना आदि है। उभरना to emerge, पनपना, बढ़ना, उठना, फैलना, सूजना, फूलना, प्रमुख बनना आदि के अर्थ में।

टिप्पणियाँ

Popular posts

वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ/sentence errors

अर्थ, आशय, अभिप्राय, तात्पर्य और भावार्थ

व्यावहारिक हिंदी में वर्तनीगत होने वाली अशुद्धियां

नई सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात/ Painful gift from the new century.