वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ/sentence errors

वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ - 

शुद्ध हिंदी व्याकरण रचना सीखें।

मनुष्य अपने भाव एवं विचारों को प्रकट करने के लिए शब्दों का सहारा लेता है। शब्दों को एक क्रम में रखकर अर्थ की दृष्टि से सही और स्पष्ट प्रयोग हम वाक्य के माध्यम से प्रकट करते हैं। वाक्य के दो (अवयव) हैं- उद्देश्य और विधेय।

 जिस वस्तु के विषय में कुछ कहा जाता है, वह उद्देश्य तथा उद्देश्य के विषय में जो कुछ कहा जाता है, उसे सूचित करने वाले शब्दों को विधेय कहते हैं |

वाक्य निर्माण के नियम बने हुए हैं, परंतु उनके अध्ययन के अभाव में हम अनेक प्रकार से अशुद्धियाँ, त्रुटियाँ करते चले जाते हैं, जिनका भाव स्वयं लिखने वाले को भी नहीं होता। इन अशुद्धियों में हैं- संज्ञा संबंधी, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, लिंग, वचन, कारक (परसर्ग) के प्रयोग, अव्यय, पदक्रम, द्विरुक्ति, पुनरुक्ति, अधिक पदत्व, विराम चिह्न आदि के प्रयोग संबंधी त्रुटियाँ। इसके लिए आवश्यक है संपूर्ण व्याकरण का गंभीर अध्ययन।

वाक्य संबंधी अशुद्धियों के कतिपय उदाहरण हैं -

व्याकरण अध्ययन के अभाव के कारण हम आम तौर पर अपने लेखन में उपर्युक्त अशुद्धियाँ करते हैं। इसके अतिरिक्त व्याकरण के विविध पक्षों, यथा- संज्ञा, सर्वनाम, उपसर्ग, प्रत्यय, विराम-चिह्न आदि का प्रयोग संबंधी अन्य अशुद्धियाँ सामान्यतः देखी जा सकती है। इसके लिए आपको चाहिए कि प्रत्येक अध्याय का एक बारगी अध्ययन करें तथा उसक व्यवहार में लाते रहे। इससे त्रुटि शोधन होता रहेगा।

अशुद्ध वाक्यवृक्षों पर कोयल बोल रही है।  

शुद्ध वाक्यवृक्ष पर कोयल कूक रही है ।
अशुद्ध वाक्यमैंने गुरु का दर्शन किया।
शुद्ध वाक्यमैंने गुरु के दर्शन किये। 
अशुद्ध वाक्यगाय का दूध गर्म पीना चाहिए।
शुद्ध वाक्य.गाय का गर्म दूध पीना चाहिए।
अशुद्ध वाक्यभीड़ में चार जयपुर के व्यक्ति थे।
शुद्ध वाक्यभीड़ में जयपुर के चार व्यक्ति थे। 
अशुद्ध वाक्य
 मौर्यकालीन समय में लोग सुखी थे।
शुद्ध वाक्यमौर्य काल में लोग सुखी थे।
अशुद्ध वाक्यमैं प्रातः काल के समय घूमने जाता हूँ।
शुद्ध वाक्यमैं प्रातः काल घूमने जाता हूँ।
अशुद्ध वाक्य
श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।
शुद्ध वाक्यश्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
अशुद्ध वाक्य
कश्मीर में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
शुद्ध वाक्यकश्मीर में अनेक दर्शनीय स्थल हैं।
अशुद्ध वाक्यदेवता के लिए एक फूलों की
माला लाना।
शुद्ध वाक्यदेवता के लिए फूलों की एक माला लाना।
अशुद्ध वाक्यखरगोश को काटकर गाजर
खिलाओ।
शुद्ध वाक्यगाजर को काटकर खरगोश को
खिलाओ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

सार्थक कमेंट्स करें, आपके कमेंट्स हमारे लिए अमूल्य है।

Popular posts

संघर्षी वर्ण श/स/ष में आधारभूत अंतर जाने/sh/sa/sh me aadharabhut antar jane.

अर्थ, आशय, अभिप्राय, तात्पर्य और भावार्थ

नई सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात/ Painful gift from the new century.