नई सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात/ Painful gift from the new century.

नई सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात। 

बेटा कहता बाप से, तेरी क्‍या औकात। 

पानी आंखों का मरा, मरी शर्म और लाज। 

कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज। 

भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्‍वास। 

बहन पराई हो गई, साली खासमखास। 

मंदिर में पूजा करे, घर में करे क्‍लेश।

बापू तो बोझा लगे, पत्‍थर लगे गणेश।

 बचे कहां अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान

पत्‍थर के भगवान हैं, पत्‍थर दिल इंसान

 फैला है पाखंड का, अंधकार सब और

पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

सार्थक कमेंट्स करें, आपके कमेंट्स हमारे लिए अमूल्य है।

Popular posts

वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ/sentence errors

संघर्षी वर्ण श/स/ष में आधारभूत अंतर जाने/sh/sa/sh me aadharabhut antar jane.

व्यावहारिक हिंदी में वर्तनीगत होने वाली अशुद्धियां

वादा है यदि आपने ये पेज पढ़ लिए तो आप हिंदी में कभी गलती नहीं करेंगे/Promise if you read these page you will never make mistake in Hindi