हिंदी वर्णमाला, सीखें शुद्ध उच्चारण सहित।
नमस्ते साथियों,
इसके माध्यम से आप हिंदी स्वर,व्यंजन, आगत ध्वनि उच्चारण, सामान्यतः स/श/ष में होने वाली अशुद्धियां आदि में सुधार करने में यह लेख सहायक होगा।
हिंदी वर्णमाला के बारे में आधारभूत समझ, तथा वर्णों के उच्चारण, लेखन इत्यादि के बारे में असमंजस्य दूर करने हेतु आप मेरे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना हिंदी कौशल सुधारने में समर्थ रहेंगे ऐसी मैं कामना करता हूंं।
स्वर ज्ञान के लिए इस पर क्लिक करें।
व्यंजन ज्ञान के लिए यहां क्लिक करें।
यदि आपको वाकई हिंदी उच्चारण में यह सहायता करें तो कमेंट करके और पेज फोलो करके जरूर बताएं तथाअपने साथियों को शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
सार्थक कमेंट्स करें, आपके कमेंट्स हमारे लिए अमूल्य है।