हिंदी तूं जनभाषा ही नहीं जनाधार है/Hindi toon janabhaasha hee nahin janaadhaar hai.


"आदि देववाणी जो धन्या,
हिन्दी उसकी दिव्या कन्या,
सरस सरल जय हिंदी भारतवाणी,
विश्वप्रेम आधार अपार,
हिन्दी से ही राष्ट्र-एकता हुई है साकार।'' 

            कहने को तो रहते हैं, हम हिन्दोस्तान में,
   बचते हैं बात करने से, हिन्दी जुबान में।

टिप्पणियाँ

Popular posts

वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ/sentence errors

अर्थ, आशय, अभिप्राय, तात्पर्य और भावार्थ

व्यावहारिक हिंदी में वर्तनीगत होने वाली अशुद्धियां

नई सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात/ Painful gift from the new century.