कौन से कवि रीतिबद्ध व रीतिसिद्ध है
रीतिकाव्य
- रीतिबद्ध' रचना लक्षणों और उदाहरणों से युक्त होती हैं ।
- रीतिबद्ध कवि वे हैं, जिन्होंने रीतिग्रंथों की रचना न करके काव्य-सिद्धांतों या लक्षणों के अनुसार काव्य-रचना की है। अलंकार, रस, नायिकाभेद, ध्वनि आदि उनके ध्यान में तो रहें हैं, परंतु उनका प्रत्यक्षतः निरूपण इन कवियों ने नहीं किया है, वरन् उनके अनुसार उत्कृष्ट काव्य का सृजन किया है।
आचार्य विश्वनाथप्रसाद जी के अनुसार जो रीतिसिद्ध कवि हैं वही डॉ. नगेन्द्र के अनुसार रीतिबद्ध कवि हैं!
हिंदी साहित्य का इतिहास : डॉ.नगेन्द्र
1. आचार्य विश्वनाथप्रसाद मिश्र 2. डॉ नगेन्द्र
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
सार्थक कमेंट्स करें, आपके कमेंट्स हमारे लिए अमूल्य है।