जगाना है तो जगाओ मेरे साथियों को

 अरे! मत छेड़ो इन हाथियों को
जगाना है तो जगाओ मेरे साथियों को।


 पता नहीं ये किस चाल चले

मुड़कर अपने ही हाथी '

कहीं तबाह न कर दे अपने किले 

इन हाथियों के बलबूते खड़े बाहुबलियों 

हाँकना सीख जाओ इन हाथियों को

अन्यथा कह दो हमारे पास इनका अकुंश नहीं 

 फिर मैं जगाता हूँ मेरे साथियों को 

प्रखरबुद्धि ज्ञान गुण सागर 

सृजन प्रलय अपने कर नचावत।

 बाहुबलियों, फिर खुले छोड़ना अपने हाथी

मारा केवल गुरु ज्ञान, बुद्धि विवेक होगा 

हाथी भी तुम्हारे होंगे, नाश भी तुम्हारा होगा, 

"मेरे साथियों में तो अटल धैर्य, 

कुशल रणनीति में विश्वास होगा।"

 विजय-भव असंख्य हाथियों वालो का नहीं 

इन पर अंकुश रखने वालों का होगा। ✌

 🙏

Comment for better suggestion.

टिप्पणियाँ

Popular posts

अर्थ, आशय, अभिप्राय, तात्पर्य और भावार्थ

संघर्षी वर्ण श/स/ष में आधारभूत अंतर जाने/sh/sa/sh me aadharabhut antar jane.

हिंदी व्याकरण के उल्लेखनीय तथ्य जो जानना जरूरी/Important facts of Hindi grammar that you need to know.

वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ/sentence errors