वादा है यदि आपने ये पेज पढ़ लिए तो आप हिंदी में कभी गलती नहीं करेंगे/Promise if you read these page you will never make mistake in Hindi

साथियो!  इसमें आपको क्या क्या पढ़ने को मिलेगा वह आप देखें। 

देवनागरी लिपि का परिचय

 ; मानक हिंदी वर्णमाला तथा

 अंक; हिंदी वर्णमाला;

 हिंदी अंक; बारहखड़ी ;

परिवर्धित देवनागरी वर्णमाला; 

हिंदी वर्णमाला लेखन विधि; 

हिंदीवर्तनी का मानकीकरण; 

संयुक्त वर्ण; 

कारक चिह्न / परसर्ग;
 
योजक चिह्न (-) 
 
  अव्यय; 

अनुस्वार तथा अनुनासिक;

विसर्ग(:),हलचिह्न(्);

अवग्रह (ऽ), स्वन परिवर्तन

''ऐ' 'औ' का प्रयोग

पूर्वकालिक कृदंत प्रत्यय 'कर','वाला'

 प्रत्ययश्रुतिमूलक 'य', 'व' 

    विदेशी ध्वनियाँ,

संयुक्त क्रियापद

हिंदी के संख्यावाचक शब्दों की एकरूप

संख्यावाचक शब्द;

क्रमसूचक संख्या ;

भिन्न सूचक संख्या;

पैराग्राफ विभाजन में सूचक वर्गों तथा अंकों का प्रयोग आदि।

तथा इससे भी कहीं और ज्यादा आपको इसमें कंटेंट मिलने वाला है; कभी कभी हो सकता है आपकी धीमी नेटवर्क गति के कारण पेज धीरे-धीरे खुलें पर खुलने के बाद आप स्वयं कहेंगे कि आपने तो कमाल कर दिया क्योंकि इन्हीं बातों के लिए हर जगह यूट्यूब वीडियो घंटो-घंटो बर्बाद कर देते हैं फिर भी हमें शुद्ध हिंदी व्याकरण लिखना नहीं सिखा पाते है जो काम 15 मिनट में हो सकता है उसी काम के लिए बहुत अधिक समय ले लिया जाता है।

ऐसा कहीं प्लेटफार्म मिलेगा जहां शुद्ध हिंदी उच्चारण एवं वर्तनी को सिखा दे।



टिप्पणियाँ

Popular posts

वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ/sentence errors

संघर्षी वर्ण श/स/ष में आधारभूत अंतर जाने/sh/sa/sh me aadharabhut antar jane.

अर्थ, आशय, अभिप्राय, तात्पर्य और भावार्थ

व्यावहारिक हिंदी में वर्तनीगत होने वाली अशुद्धियां