संदेश

2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जगाना है तो जगाओ मेरे साथियों को

  अरे! मत छेड़ो इन हाथियों को जगाना है तो जगाओ मेरे साथियों को।   पता नहीं ये किस चाल चले मुड़कर अपने ही हाथी  ' कहीं तबाह न कर दे अपने किले  इन हाथियों के बलबूते खड़े बाहुबलियों  हाँकना सीख जाओ इन हाथियों को अन्यथा कह दो हमारे पास इनका अकुंश नहीं    फिर मैं जगाता हूँ मेरे साथियों को  प्रखरबुद्धि ज्ञान गुण सागर  सृजन प्रलय अपने कर नचावत।   बाहुबलियों, फिर खुले छोड़ना अपने हाथी ह मारा केवल गुरु ज्ञान, बुद्धि विवेक होगा  हाथी भी तुम्हारे होंगे, नाश भी तुम्हारा होगा,  "मेरे साथियों में तो अटल धैर्य,  कुशल रणनीति में विश्वास होगा।"   विजय-भव असंख्य हाथियों वालो का नहीं  इन पर अंकुश रखने वालों का होगा। ✌  🙏 Comment for better suggestion. "हिंदी की बिंदी" शुद्ध व्याकरणिक प्रयोग कैसे करें, बहुत ही पसंदीदा/जिज्ञासु तथ्य जाने/"Hindi ki bindi" pasandeeda/jigyaasu tathy.

कोरे कागज पर लिखता हूं

  कोरे कागज पर लिखता हूं आखों में रात बिताता हूं अरमान वही है इसलिए बीहड़ों में राह बनाता हूं पंछी ने पूछा पथिक से- क्यों लुटा है तू अपने जीवन में बोला-  तन से हूं तूलमय,मन से हूं मोदमय मेरे सपने अनंत अशेष,कृत्य कर रहा हूं निर्निमेष मत पूछ मेरे पंछी एक बार फिर कहता हूं  बढ़ा है हौंसला,न रुका हूं न रुकूंगा जीवनभर।। Create by shyam sundar